प्रशंसक

शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

आओ ऐसे मनायें दीवाली


खुशियों में सभी रंग जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली |
चंदा भी धरा पर आ जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

बहुत जलाये दीप सभी ने ,पर मिटा ना अब तक अंधियारा |
गले मिले हर साल मगर ,ना मिला दिलों का गलियारा ||
 प्रीत कि चिंगारी से जला दें ,दुश्मनी जो बरसों से पाली |
खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

धन दौलत की चमक धमक में हमने खोया अपनों को |
लक्ष्मी को पूजा लेकिन ना मान दिया गृहलक्ष्मी को ||
दो पल सोचो आखिर क्या कहती है हमसे दीवाली |
खुशियों में सभी रंग जाये आओ ऐसे मनायें दीवाली ||


12 टिप्‍पणियां:

  1. खुशियों में सभी रंग जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली |
    चंदा भी धरा पर आ जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली ||
    ......................................................................
    बहोत सुंदर रचना
    आपको भी सपरिवार दिपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत रचना ..

    दीपावली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर!!


    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ अलग सा है इस ब्लाग में ....दीप पर्व पर हार्दिक मंगल कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन नज़्म ........इस दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  6. चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत रचना ... सुन्दर आह्वान

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको भी दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ..शायद पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ, बढ़िया लिखती है आप..निरंतरता बनाएँ रखें..शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  9. very nice post
    आप की लेखनी से ऐसी ही सुन्दर रचनाये निकलती रहे यही मेरी कामना है , थोडा सा लेट हू .
    आप और आप के परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाये

    जवाब देंहटाएं
  10. Bahut accha didi .... kuch meri taraf se :-)
    मानो बात बड़ों की, आज्ञा उनकी सर आँखों में |
    जला के रख दो जलन व उलझन तुम इन सब पटाखों में ||
    भर दो सब का मन खुशियों से रहे न कोई खाली|
    खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दिवाली||

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth