पलाश सिर्फ अपनी डाल पर लगता है और खिल कर धरती पर गिर जाता है। वह सिर्फ अपने लिए अपनी डाल पर ही सीमित रहता है। और डाल से अलग होते ही अपने अस्तित्व को समाप्त कर देता है। यही है उसका पूर्ण समर्पण उस डाल के प्रति जिसने उसको जीवन दिया ।
आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैंऔर लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक