प्रशंसक

रविवार, 27 फ़रवरी 2011

दर्द को हँसना सिखा दो







वो  कहते हैं मुझे हंसने का बहाना नही मिलता ।

खुश हो लेते दो घडी वो मुस्कुराना नही मिलता ॥ 

दर्द तो हर पल मेरे साथ साये से रहते हैं  ।

हम जिससे बांट लेते वो दीवाना नही मिलता  ॥


साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही ।

अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता ॥

तुम खोजते हो किसको जरा आईना तो देखो ।

दुनिया खुद से ही है किसी को जमाना नही मिलता ॥


कोशिश तो करो हर खुशी पर तेरा भी हक है ।

हाथ पे हाथ धरने से तो निवाला नही मिलता ॥

वक्त की मार पडी है तो इतना गम ना कर ।

 तपें बिना सोने को सही नजराना नही मिलता ॥


इंसा वही है जो दर्द को भी हंसना सिखा दे यूं  । 

कि तकलीफे कहें हमे तडपानें का निशाना नही मिलता ॥

आज जिस बात पर रोते हो कल हंसोगे उसी पर ।

फिर कहोगे एक रोज कि रोने का बहाना नही मिलता ॥

39 टिप्‍पणियां:

  1. इंसा वही है जो दर्द को भी हंसना सिखा दे यूं

    कि तकलीफे कहें हमे तडपानें का निशाना नही मिलता

    आज जिस बात पर रोते हो कल हंसोगे उसी पर

    फिर कहोगे एक रोज कि रोने का बहाना नही मिलता

    वाह बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति…………बहुत पसन्द आई।

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन की गूढ़ बातें कितनी आसानी से शब्दों में ढाल दी आपने . अगर इन्सान दर्द को जज्ब करलें और मुस्कराता रहे तो शायद दर्द का नामों निशान ना बचेगा . खूबसूरत ग़ज़ल .दिल को छू गई .

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (28-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही
    अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता
    .....बेहतरीन।

    जवाब देंहटाएं
  5. अंधेरे से उजाले की ओर ! हर एक पंक्ति बेहतरीन । बहुत ही अच्छी प्रेरक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  6. दर्द के माध्यम से सही सन्देश दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही

    अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता

    बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..बहुत प्रेरक

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छी प्रभावशाली अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  9. दर्द तो हर पल मेरे साथ साये से रहते हैं ।
    हम जिससे बांट लेते वो दीवाना नही मिलता ॥

    इन पंक्तियों का रूमानी टच ग़ज़ल की खुशबू बिखेरने को बेताब-सा लग रहा है. रचना अच्छी है

    जवाब देंहटाएं
  10. साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही ।
    अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता
    दिल को छूती है यह पंक्तियाँ सुंदर रचना बधाई.....

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही सुन्दर अलफ़ाज़.
    बहुत उम्दा ग़ज़ल है.एक ही मौजू पर सारी ग़ज़ल.

    तुम खोजते हो किसको जरा आइना तो देखो ।

    दुनिया खुद से ही है किसी को जमाना नही मिलता ॥

    सलाम.

    जवाब देंहटाएं
  12. किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार।

    जवाब देंहटाएं
  13. वक्त की मार पडी है तो इतना गम ना कर ।
    तपें बिना सोने को सही नजराना नही मिलता ॥

    बहुत खूब कथन है आपका
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. दर्द तो हर पल मेरे साथ साये से रहते हैं ।

    हम जिससे बांट लेते वो दीवाना नही मिलता ॥

    बहुत खुबसूरत. दर्द बाटना कभी इन्सान का स्वभाव था, आज किसी सरफिरे को तलाशा जाता हैं...प्रश्न उठता हैं क्या हम अब रुग्न हो गए हैं?

    जवाब देंहटाएं
  15. इंसा वही है जो दर्द को भी हंसना सिखा दे यूं । सच मे हसने के बहाने जीवन मे कभी कभी मिलते हैं उन्हें भरपूर जी लेना चाहिये। अच्छी रचना के लिये बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  16. प्यार खुद hotho pe khushi lata hai

    sachche ahsash se man jhoom jhoom jata hai

    kabhi kisi se sachcha प्यार ker dekho

    jamane bher ki khushiyon se daman bher jata hai

    जवाब देंहटाएं
  17. @कोशिश तो करो हर खुशी पर तेरा भी हक है ।
    बिलकुल सही कहा , अच्छी रचना |

    जवाब देंहटाएं
  18. साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही
    अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता

    वाह ...बहुत ही सुन्‍दर और भावमय प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  19. आज जिस बात पर रोते हो कल हंसोगे उसी पर ।
    फिर कहोगे एक रोज कि रोने का बहाना नही मिलता ॥....

    बेहतरीन ग़ज़ल...बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  20. सशक्त अभिव्यक्ति। सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  21. र्द तो हर पल मेरे साथ साये से रहते हैं ।
    हम जिससे बांट लेते वो दीवाना नही मिलता ॥

    बेहद शानदार अशआर.....
    बहुत खूब कहा है आपने ...।

    जवाब देंहटाएं
  22. दर्द को देखकर
    दर्द से मिलकर
    दर्द ही हंसा है
    हंसी को कभी
    दर्द हुआ ही कहां है

    जवाब देंहटाएं
  23. मनभावन, अभिव्यक्ति ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  24. साथ खुशियों में देना जमाने की आदत है यही ।

    अश्को को तो आँखो में भी ठिकाना नही मिलता ॥

    बहुत ख़ूबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  25. आज जिस बात पर रोते हो कल हंसोगे उसी पर
    फिर कहोगे एक रोज कि रोने का बहाना नही मिलता

    अपर्णा जी
    ग़ज़ल का एक- एक लफ्ज गहरे भाव लिए है ....गहरे और सार्थक भावों की अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  26. आज जिस बात पर रोते हो कल हंसोगे उसी पर

    फिर कहोगे एक रोज कि रोने का बहाना नही मिलता.
    Bahut Khub.....

    जवाब देंहटाएं
  27. तुम खोजते हो किसको जरा आइना तो देखो ।

    दुनिया खुद से ही है किसी को जमाना नही मिलता ॥


    bahut khub .....waaah shandar

    जवाब देंहटाएं
  28. गहरे और सार्थक भावों की अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  29. अपने भीतर ही थी हँसी। ग़लत प्रोग्रामिंग के कारण कहीं खो-सी गई। अब देखिए,उसे ढूंढना पड़ रहा है।

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth