प्रशंसक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

नारी शक्ति


अभिमान नही हमको खुद पर, पर मान बचाना आता है
रह जाती चुपचाप मै अक्सर, पर आवाज उठाना आता है

नासमझी अब मत करना, अपमान सहन अब ना होगा
भूखे भेडियों का आहार कही, ये स्त्री तन अब ना होगा
चूडी कंगन चुनरी पहनकर भी तलवार चलाना आता है
अभिमान नही हमको खुद पर, पर मान बचाना आता है

घर की धुरी और लाज अभी तक, नारी ही कहलाती हैं
प्रेम समर्पण और त्याग पर जीवन अर्पण कर जाती हैं
बंजर धरा को ऊसर कर, लहराते खेत बनाना आता है
अभिमान नही हमको खुदपर, पर मान बचाना आता है

बात करूं जब अपनी पसन्द की, तो हंगामे होने लगते हैं
परिवार में हक की बात करूं, सब विद्रोही कहने लगते हैं
घने अंधेरों में चिंगारी बनकर, अस्तित्व बनाना आता है
अभिमान नही हमको खुद पर, पर मान बचाना आता है

*चित्र के लिये गूगल का आभार

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब ..........वाह क्या सुन्दर और प्रेरणादायक पंक्तिया है!

    जवाब देंहटाएं
  2. घर की धुरी और लाज अभी तक, नारी ही कहलाती हैं
    प्रेम समर्पण और त्याग पर जीवन अर्पण कर जाती हैं
    बंजर धरा को ऊसर कर, लहराते खेत बनाना आता है
    अभिमान नही हमको खुदपर, पर मान बचाना आता है
    सुन्दर , प्रेरणादायक शब्द अपर्णा जी !!

    जवाब देंहटाएं
  3. अप्रतिम पंक्तियाँ हैं

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth