प्रशंसक

बुधवार, 7 सितंबर 2016

हिन्दी, हिन्द की आत्मा है



हिन्दी जन जन की भाषा है
हिन्दी विकास की आशा है
हिन्दी में है हिन्द बसा
हिन्दी अपनी परिभाषा है

हम सोच रहे है हिन्दी में
दिल समझे अपना हिन्दी में
फिर क्यो शर्माते फिरते है
जब बोल रहे हम हिन्दी में

कम्प्यूटर के है निकट हिन्दी
हिन्दी है भारत की बिन्दी
हिन्दी है अपनी सौम्य सरल
हिन्दी से है भारत का कल

हिन्दी दिवस अभी तो मनायेगे
कल इंगलिश इंगलिश चिल्लायेगे
हिन्दी मे सब सम्भावित है
हिन्दी सुगम सरल प्रभावित है

हिन्दी को न्याय दिलाने को
इसे विश्व पटल पर लाने को
संकल्प करे सब मिल कर ये

हिन्दी में ही हम काज करें

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर पिरोई है हिन्दी कविता में ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सत्य कहा, हमारी भाषा ही हमारी उन्नति का मूल है सुन्दर! रचना ,लयबद्ध अपने लेख "अंतर्नाद करती हिंदी" के लिए आपको आमंत्रित करता हूँ। आभार

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth