प्रशंसक

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

मोहब्बत का असर


पा लिया है जबसे तुम्हे,
लगता ये जहान मेरा है ।

पलकों तले नजरों में,
छिपाया तेरा चेहरा है ...........

बुरी नही लगती मुझे,
अब तो काली राते भीं,

महसूस ये होता कि,
तेरी जुल्फों ने आ घेरा है ।

पा लिया है......
रंग सारे सतरंगी
मौसम हर बसंती लगे
जबसे तेरी बांहों का
मुझको मिला घेरा है
पा लिया....
आरजू नही दिल को,
अब तो कुछ भी पाने की,

जबसे मेरे, दिल का तेरे,
हुआ दिल मे बसेरा है।

पा लिया है......

तुमसे ना जुदा होना,
मंजिल तेरी, ही है मेरी,

जहाँ तुझे कोई, दर्द मिले,
वो रस्ता नही मेरा है।

पा लिया है.......

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

चेहरा


राधा जिसकी तारीफ करते लोग थकते नही, चाहे वो उसके रिश्तेदार हो, आस- पडोस के लोग हों या उसके मित्र । सभी कहते जिस घर जायगी, वो बहुत ही भाग्यवान होगा । मगर फिर भी ३२ सावन पार करने के बाद भी , अभी तक उसके पिता उसके लिये वर की खोज में ही लगे थे । स्वभाव से सुशील, काम काज में पारंगत, और डाक्टर होने के बाद भी उसकी एक कमी उसकी हर अच्छाई पर भारी पड जाती थी, उसका सुंदर ना होना । आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, एक बार फिर ना चाहते हुये भी उसको स्वयं को अपमानित होते देखना पडा था । मन तो उसका बहुत कर रहा था कि वह भी कुछ ना कुछ उत्तर दे ही दे, मगर वह उसके संसकारों में नही था, इसलिये चुपचाप ही अपमान का घूंट पी गयी । मगर तभी उसने एक निर्णय लिया कि अब वह अकेले ही जिन्दगी व्यतीत करेगीं । और अपने जीवन को उन लोगों की सेवा में लगायेगी जिनकों उसके गुणों की कद्र है, रूप सौन्दर्य की नही ।
        आज राधा को गाँव का सरकारी अस्पताल ज्वाइन किये एक साल हो चुका था, वो खुश थी, गाँव वालों की नजर में वह किसी देवी से कम नही थी । अस्पताल में वह इलाज ही कर रही थी कि तभी रमई का लडका दौडता हुआ आया और बोला- दीदी जी गाँव के पार वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन में आग लग गयी है । राधा तुरन्त अपने साथ और डाक्टर्र्स के साथ रेलवे लाइन तक गयी । काफी बडा हादसा हुआ था, ट्रेन के चार डिब्बों मे आग लगी थी । लेकिन एसी डिब्बों में आग लगने के कारण बहुत ज्यादा लोगों को क्षति नही हुयी थी । गम्भीर लोगों को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया । राधा तन मन से घायलों के इलाज में लगी थी । एक दो लोग बुरी तरह जल गये थे , उन्हे पहचान पाना भी मुश्किल था । मगर राधा की नजर उस चेहरे को पहचान पाने में कैसे गलती कर सकती थी । फिर भी अतीत की कडवाहट को भुला कर उसने अपने डाक्टर होने के दायित्व को बखूबी निभाया । तीन दिन के बाद जब सुधाकर होश में आया तो राधा को सामने देखकर उसको यह समझते देर नही लगी कि उसको जीवन दान देने वाली वो ही लडकी है, जिसे एक दिन उसने ठुकराया था । इससे पहले की सुधाकर कुछ कहता, राधा ने कहा- मिस्टर सुधाकर अब आप काफी ठीक है , पाँच - छः दिन में आप घर जा सकते है , हाँ आपका चेहरा दुर्घटना में काफी बुरी तरह जल गया था, शायद इसके दाग जाने में काफी समय लग जाय । अब चलती हूँ और भी मरीजों को देखना है ।राधा को जाता हुआ देखकर , चाह कर भी वह बढ्कर उसका हाथ थामने की हिम्मत ना कर सका । उसे समझ आ गया था कि सच्ची दौलत क्या होती है, अनजाने में उसने क्या खो दिया है , मगर राधा जो कल तक उसकी नजर में एक सामान्य सी भी लडकी ना थी, आज एक देवी से कम ना थी। और वह स्वंय खुद की नजर में एक अच्छा इंसान तक ना था ..........................


हर किसी को लुभाता है जहाँ में नूर सा चेहरा,
अक्सर लोगों को उलझाता है ये नूर सा चेहरा ।
सूरत पर मिटने वालों की गिनती ही क्या कीजिये,
 
सीरत पे मर सके ,मुश्किल से ऐसा मिलता चेहरा ॥

बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

मुलाकात के बाद


इक मुद्दत के बाद
जब उनसे मुलाकात हुयी

जुबाँ पे एक भी
लफ्ज ना पाया हमने.....

खुशी से आँखे नम
हुयी कुछ इस तरह

जैसे तपती रेत पर
ओस को पाया हमने......

माँग रही थी खुदा से
खुशी चंद लम्हात की

दीदार से तमाम उम्र का
बेशुमार सुकू पाया हमने....

ख्वाब जो हर रात
संजोती थी पलकों तले

हकीकत की जमीं पर
नूर सा पाया हमने.....

खुदा ठुकराता नही
सच्चे दिलों की दुआ

इस बात पर अब यकीं
खुद को दिलाया हमने....

सोमवार, 23 जनवरी 2012

मृत्यु के पार


मिलता नही अवसर कि

देखे कभी मृत्यु के पार,

जीते जी ना कर पाया कोई

मृत्यु से साक्षात्कार,

यूँ तो कहते है सब

कुछ नही मृत्यु के बाद,

पर दो पल हों तो चलो

मेरे संग आज मृत्यु के पार,

जीवन खत्म नही होता है

तन से प्राणों के जाने से,

माना आखँ नही खुलती है

चिर निद्रा में सो जाने से,

पंचतत्व* से ही बनते हम

ये तो सभी मानते हैं ,

छोड के जाना पंच तत्वों ** को

 ये सब नही जानते हैं,

अनन्त उम्र का जीवन

राह देखता खडा मृत्यु के पार,

पर सच्चे जीवन को ही मिलता

अनन्त जीवन का उपहार,

सबको मिलता नही अवसर कि

जाये मृत्यु के पार,

मर कर भी कर पाये वो

जीवन से साक्षात्कार .................

*नभ , जल , वायु, अग्नि, धरती

** विचार , शब्द , आचार , व्यवहार ,कर्म
GreenEarth