किताबें
कहने को
कुछ नही कहती
मगर सिखा जाती है
जिन्दगी
किताबें
जो जाती थी
कभी बस्ते में
मेरे साथ मेरे स्कूल
किताबें
जिन्हे सजाते थे
कभी बासी कागज से
कभी रंगीन मरकरी ब्रेड
के कवर से
और कभी टाइम्स इंडिया
के
ग्लेस्ड पेपर से
किताबें
जिनपर लगा कर
कोई सुन्दर सी नेमस्लिप
और फिर लिखकर अपना
नाम
बना लेते थे मेरी किताब
किताबें
जिसमें रखते थे
कभी गुलाब के फूल
कभी मोरपखं
क्योकिं उससे विघा
आती थी
किताबें
जो भीग जाती थी
कई बार
बारिश में मेरे साथ
किताबें
जिन पर रख कर हाथ
और कहकर विद्घा कसम
देते थे प्रमाण
सच्चे होने का
किताबें
जो मिलती थी
बडे भाई बहन से
जो बांधती थी हमे
स्नेह की डोर में
किताबें
जिन पर रख कर हाथ
और कहकर विद्घा कसम
देते थे प्रमाण
सच्चे होने का
किताबें
जो मिलती थी
बडे भाई बहन से
जो बांधती थी हमे
स्नेह की डोर में
किताबें
जो अक्सर
सोती थी
साथ साथ
तकिये के नीचे
किताबें
मेरी सबसे अच्छी दोस्त
जिसके चोरी हो जाने
पर
हर उस जैसी किताब में
देखती थी
मेरी वाली
किताब
किताबें
बहुत याद आती हैं
जो खो गयीं कही
मेरे बचपन के साथ
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (08-11-2017) को चढ़े बदन पर जब मदन, बुद्धि भ्रष्ट हो जाय ; चर्चामंच 2782 पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'