प्रशंसक

शनिवार, 28 सितंबर 2019

क्या होगा


ठहरे हुये पानी में
वो आग लगा देते हैं
बहती हुयी लहरों का
अंजाम भला क्या होगा

झुकती हुयी नजरों से
वो कयामत बुला लेते है
ऊठती हुयी निगाहो का
अंदाज भला क्या होगा

उलझी हुयी जुल्फो से
वो सुबह को शाम करते है
भीगे हुए गेसुओं से
मौसम भला क्या होगा

हल्की सी एक झलक से
वो तारों को रौशन करते हैं
अंजुमन में उनके आने से
चांद का भला क्या होगा

आहट होती है आने की
और बहारें पानी भरती है
ठहरेंगें जब वो गुलशन में
कयामत का भला क्या होगा

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

अच्छी नही



निगाहों को पढने दो
निगाहों की गुफ्तगू
दखलंदाजी जुबान की
हर जगह अच्छी नही

घुलने दो इश्क को
सांसों में इश्क की
बेताबियां हुस्न की
हर जगह अच्छी नही

सुनने दो खामोशी को
खामोशियों की कही
गुस्ताखियां निगाह की
हर जगह अच्छी नही

मचलने दो इशारो को
इशारों की गिरफ्त में
निगेबानियां तहजीब की
हर जगह अच्छी नही

बहने दो ख्यालों को
ख्यालों के समन्दर में
सांकलें रिवायत की
हर जगह अच्छी नही

पडने दो इश्क पर
रौशनी जरा हुस्न की
मौजूदगी चिरागों की
हर जगह अच्छी नही

रुकने दो लम्हों को
रूह के आगोश में
पाबंदियां वक्त की
हर जगह अच्छी नही

तुलने दो अहसासों को 
चाहत के पैमाने में 
नजदीकियां मिजाज की
हर जगह अच्छी नही

कुछ कहो न तुम हमें
चुप रहे हम भी जरा
इश्क पर छींटाकशी
किसी तरह अच्छी नही

GreenEarth