प्रशंसक

बुधवार, 15 जुलाई 2020

मासूम शिकायत


सुबह के काम निपटाकर नाश्ता लेकर बैठी थी, एक हाथ में चाय का कप और दूसरे में टीवी. का रिमोट था, टीवी ऑन करने ही जा रही थी कि तभी किसी की आवाज सुनाई दी, डोरबेल की आवाज नही थी, फिर भी लगा शायद सूरज वापस आ गया हो, डाइनिंग टेबल से मेन गेट की तरफ उठी ही थी, कि फिर आवाज आई- अरे आप कही जाओ नही, बाहर कोई नही आया, हम यही हैं, बहुत दिन से हम लोगो को आपसे बात करने थी, मै इधर उधर देखने लगी कि आवाज आ कहाँ से रही है, घर में तो मेरे सिवा कोई है ही नही, बिट्टू स्कूल में है, अमित ऑफिस में, बाऊ जी शुक्ला जी के यहाँ गए हुये हैं और सूरज को पंसारी की दुकान भेजा हुआ है। तभी मेरी नजर चाय पर रखे कप पर पडी- ऐसा लगा जैसे वो कप नहीं कोई छोटा सा लडका है, वो फिर बोला- प्लीज आप यहीं बैठिये, और मेरी बात सुन लीजिये। मै बैठ गयी, मैने कहा , हाँ हांं बताओ न क्या कहना है? उस कपनुमा बच्चे ने कहा- आप कुछ दिन पहले जो नई क्राकरी वाली अलमारी लाई है ना, मुझे वहाँ जाना है, आप रोज मुझे उसी पुरानी अलमारी में बिठा देती हो, जबकि मै कबसे आपके साथ हूँ, और सर जी कल ही जिन नये कप प्लेटों को लाये आपने उनको वो नई वाली अलमारी दे दी। तभी टेबल पर रखे नमकीन के डिब्बे से आवाज आई- आप हमको हमेशा ही बस नमकीन खिला देती हो, कितने सालों से मैने कुछ और खाया ही नही, और कल जब सर जी सुन्दर वाले विलायती डिब्बों को लाये तो आपने तुरन्त उनको महंगे वाले ड्राईफ्रूट्स दे दिये। हम लोगों के साथ ऐसा पक्षपात आप क्यों करती हैं। मेहमानों के सामने भी आप हम लोगों को नहीं जाने देती। हमलोग सुन्दर नही हैं ना, इसीलिये आप ऐसा करती हैं, किसी भी त्योहार में भी आप हम लोगों को पुरानी वाली अलमारी में अन्दर बन्द कर देतीं हैं। क्या हम आपको बिल्कुल भी पसन्द नहीं हैं। तभी उस कप में मुझे सूरज की छवि नजर आने लगी। दो साल पहले मेरी कामवाली की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, उसके एक यही बच्चा था, पति पहले ही कैंसर से मर चुका था, तो हम और अमित उसको घर ले आए थे, आज करीब दस ग्यारह साल का था, घर के छोटे मोटे काम में मेरी मदद कर देता है। मुझे लगा जैसे परोक्ष रूप से सूरज मुझसे कह रहा हो कि आप हमेशा ही मुझे बिट्टू भइया के पुराने कपडे देती हैं, प्लीज इस दीवाली मुझे भी नये वाले कपडे दे दीजिये न। मै तो आपके बहुत सारे काम करता हूँ ना। प्लीज बताइये, आप दे देंगी ना।

बुधवार, 8 जुलाई 2020

आओ शायरी सीखें- आर. एस. बग्गा जी


आर. एस. बग्गा जी का नाम शायरी एवं गजल के क्षेत्र में आज किसी परिचय का मोहताज नही, और मेरी कलम में इतनी ताकत भी नही कि उनके बारे में लिख सकूं। उनके महान व्यक्तित्व को कलमबद्ध करने कें लिये मेरी ये अल्पमति पर्याप्त नही। फिर भी साहस करके कुछ शब्दों के माध्यम से आप के लिये दो शब्द लिख रही हूँ।
आप एक उम्दा शायर के साथ साथ नेक दिल के मालिक भी हैं। आपको व्यक्तिगत रूप से तो नही जानती किन्तु आपकी गजलों से आपकी शख्शियत बयां होती है। छोटी छोटी सी बातों, जज्बातों, घटनाओं का, आपका मन चिन्तन करता है। खुशमिजाजी का नूर आपके चेहरे को और भी रौशन करता है, और प्रेरणा भी देता है, कि परिस्थितियां कैसी भी हो, खुश रहना स्वयं पर ही निर्भर करता है।
आपके शब्दों में आप-
लाख अटकाओ रोड़े कहां टलूंगा
मैं अपने बनाए रास्तों पे चलूंगा
मुश्किल राह और दूर सही मंज़िल
कभी तो पहुंचूंगा जो चलता रहूंगा
मौजूदा समय में, अक्सर लोग फेसबुक पर यह शिकायत करते रहते है कि – उनकी लिखी कविता या गजल फलां व्यक्ति ने अपने नाम से लिख कर पोस्ट कर दी है, और फिर उसपर एक लम्बे समय तक टीका टिप्पणियों का दौर चलता है, ऐसे मसले पर आप क्या सोचते है के जवाब में आप सिर्फ मुस्कुरा कर कह देते है- चलो अच्छा है, अपना लिखा लोग पसंद करने के साथ साथ वायरल भी कर रहे हैं।
अच्छे शायर होने के साथ साथ आप एक अच्छे गायक भी है। आपको निम्नलिखित लिंक के माध्यम से हमे सुनने का अवसर मिला।
आपकी दो पुस्तकें- “अनछुये अल्फाज और अनछुये अहसास” भी प्रकाशित हो चुकी हैं।


आपकी पुस्तकें
आप कितने अपनेपन के साथ लोगों को अपने साथ जोड लेते हैं, यह हमें आपकी क्लास- “आओ शायरी सीखे- भाग १” में देखने को मिला, जो आपने हाल ही में जूम पर ली, जिसमें करीब सौ लोगों ने भाग लिया। आजके समय में जब लोग थोडा बहुत लिख कर स्वयं को बडा दिखाने की राह में चल रहे है, आप उस भीड से बिल्कुल अलग होकर, लोगों को लिखने के लिये यह कह कर प्रेरित करते हैं, कि शायर तो हम सबके अंदर है, जैसे जमीन के अंदर हर जगह पानी, और यह कह कर हौसला देते हैं कि ” जैसे हम यह नही जानते कि पानी कितनी गहराई में मिलेगा यह ठीक ठीक नही कहा जा सकता उसी तरह ये तो नही बताया जा सकता कि अच्छा शायर कोई कितने दिन में बन सकता है, मगर प्रयास से कोई भी अच्छा शायर बन जरूर सकता है।“
आपने फेसबुक “शायरी के आशिक “ नाम से एक ग्रुप भी बनाया है जिसका उद्देश्य नये गजलकारों को प्रोत्साहन देना है।
फेसबुक पेज - शायरी के आशिक
 आपकी क्लास “ आओ शायरी सीखे – भाग १” के कुछ अंश एवं महत्वपूर्ण बिंद आपके समक्ष आपके ही शब्दों में रखने की कोशिश कर रही हूं।
भाव और शब्द शायरी के दो महत्वपूर्ण अंग हैं।  हाँ भावों की महत्ता शब्दों से कुछ ज्यादा है। वो शायरी अक्सर लोगों का दिल छू लेती है, जिसमें पढने वाले को अपनी ही कहानी अपनी ही बात मिलती है। उसे लगता है कि हाँ वो भी ऐसा ही महसूस करता है। शायरी के लिये कुछ निम्नलिखित जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिये-

1.   अवलोकन (Observation)
2.   साहित्य पठन पाठन( Literature Reading)
3.   दूसरे शायरों को पढना व सुनना(Reading or listening other good poets)
4.   काफिया खोजना
5.   शायरी को जीना(Live the Poetry)
6.   फिल्मी गीतों की धुन पर शायरी 
7.   चित्रों पर आधारित शायरी (shayari on picture)

आप गजल की बारिकियां समझाते हुये
 १.     अवलोकन (Observation)
शायरी लिखने से पहले यह बहुत जरूरी है कि हम अपने आस पास की घटनाओं को गौर से देखें। उनके बारे में कुछ चिन्तन करेण। जैसे सूरज रोज उगता है, रोज डूबता है। एक सामान्य व्यक्ति डूबते सूरज को देख कर सोच सकता है कि ओह सूरज भी डूब गया, कितनी देर हो गयी, आज तो बहुत देर हो गयी, और जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश में कुछ और तेजी से अपने कदाम बढा सकता है।
मगर एक शायर के दिल में कुछ ऐसे ख्याल भी जन्म ले सकते हैं,
“बात अभी बाकी है, शाम अभी बाकी है
अभी न जाओ दूर, अभी तो कहानी बाकी है”
किसी और शायर के जेहन में आ सकता है कि
ऐ बन्दे चूम ले कितना भी आसमां, जाना है तयशुदा
इस रस्मों रिवाज से, ना तू जुदा ना है ये सूरज जुदा
या कोई अपनी शायरी से यह समझा सकता है कि हमे प्रेकॄति के नियमों को समझना चाहिये, उनको मानना चाहिये, जैसे सूरज भी उसके नियम से बंधा है, वो ना उगने से इन्कार करता है न डूबने से । वो नही कह सकता कि आज मन नही है मेरा,आज नही जाना मुझे, या थोडी देर बाद चला जाऊंगा, अभी नींद आ रही है।
कायनात के उसूलों से, कैसा शिकवा कैसी शिकायत
देखिये हर दिन सूरज कर रहा, डूबकर उसकी इबादत
दुनिया में एक चीज, एक घटना, एक दॄश्य को देखने के बहुत सारे नजरिये हो सकते हैं। हम जैसा भाव रखेगे, वैसा हम देख सकेंगें।
इस अनन्त दुनिया में अनन्त चीजें हैं, अनन्त भाव हैं। ये भाव ही हमारे दिमाग में अंकित होते रहते हैं। जो शायरी लिखते समय इनपुट का काम करते हैं।
२.     साहित्य पठन पाठन
अवलोकन के बाद, आता है साहित्य। अगर हम अच्छा लिखना चाहते हैं तो हमे हर दिन पढना भी चाहिए। पढने से नये नये शब्द आपके दिमाग में बसते जाते हैं, और जब हम लिखने बैठते हैं, तब ये शब्द हमे मदद करते हैं। एक अच्छा पाठक ही एक अच्छा शायर बन सकता है। शब्दों के अभाव में भावों को ठीक वैसा ही लिखना मुश्किल हो जाता है, जैसा हम महसूस कर रहे होते हैं।पढने से खुद ब खुद ही हमारा शब्दकोष बढता जाता है, और लिखते समय हमारी शब्द चयन की समस्या धीरे धीरे कम होती जाती है।
३.     दूसरे शायरों को पढना व सुनना
लिखना कोई मैकेनिकल काम नही, यह प्राकॄतिक होना चाहिये। पढने से शायरी हमारे अवचेतन्न मन(subconscious mind) में रहती है। हाँ, लिखते समय हमे इस बात का बेहद ख्याल रखना चाहिये कि हम दूसरे शायरों की नकल या अंदाज न पकडे। हम दूसरे शायरों के लिखे जज्बात ले सकते हैं, शब्द ले सकते हैं, मगर लिखना हमे अपने शब्दों में चाहिये। कही ऐसा न हो कि हमारे लिखने में किसी और की शायरी की स्पष्ट झलक दिखे। ऐसा करने से हमारे लिखे का वजन खुद ब खुद कम हो जाता है। हमे शायरी को जीना सीखना चाहिये। हर समय अपने जेहन में शायरी का मीटर ऑन रखे। जब भी हमारे दिल दिमाग में कोई ख्याल उसको कागज पर या अपने मोबाइल के नोट्पैड में हम लिख ले, फिर समय मिलने पर उसको शायरी मे ढाल ले।
आप अपना एक अनुभव साझा करते हुये कहते हैं- एक बार मै अपने परिवार के साथ समुद्र तट पर घूमने गया। देखा पानी में चांद की छवि पड रही है। तभी बरसों पहले का एक और दॄश्य याद आया जब सडक के किनारे कोई आदमी शराब के नशे में धुत पडा था, और आते जाते लोग उसकी इस हाल में देख कर हंस कर निकल जा रहे थे। इस दोनो घटनाओं को एक साथ जोडकर कुछ यूं लिखा -
“कल शायद फिर सितारों से लडा था,
नशे में धुत चांद समन्द में पडा था”
इसलिये जरूरी नही कि हम जो देखे, जो सोचे, उसको तुरन्त ही शायरी में ढाल ले। कई बार किसी ख्याल को बरसो बरस लग जाते है, शायरी की शक्ल मिलने में।
४.     क़ाफ़िया खोजना
क़ाफ़िया शब्दों का लयबद्ध स्वरूप है। यह शेर के आखिरी शब्द/शब्दों (रदीफ़) से बिल्कुल पहले होते हैं, जिसे हिन्दी में तुकान्त, अंग्रेजी में राइम, कह सकते है। जिसको बोल चाल की भाषा में कहा जा सकता है मिलती जुलती आवाजों वाले शब्द।
जैसे इस गजल में क़ाफ़िया है आया, पाया, आजमाया, बुलाया....
दिल कभी बस में ये आया ही नहीं
चाहता है वो जो पाया ही नहीं
सोच के उनको कहीं हम खो न दें
हम ने उनको आज़माया ही नहीं
वो नहीं आये हमारे मरने पे
कहते हैं उनको बुलाया ही नहीं
मान जाते हम , मनाता जो हमें
उसने फिर हमको मनाया ही नहीं
पास होती ' राज ' दौलत तेरे भी
तूने पर सर को झुकाया ही नहीं

गजल – एक गजल में कम से कम पांच शेर होते हैं, सामान्यतः पांच, सात, नौ हो सकते हैं।
एक शेर दो पंक्ति का होता है। हर दो पंक्ती मे अलग अलग भाव हो सकता है । या यूं कहा जाय कि
हर दो पंक्ति अपने आप मे एक कविता होती है । वो गजल जिसमें हर शेर एक ही विषय पर आधरित होते हैं उसे मुसल्सल गजल कहा जाता है।
इसलिये गजल लिखने की शुरुआत पहले एक शेर से करनी चाहिये। इसके बाद उस शेर के क़ाफ़िये पर ध्यान देना चाहिये, और उससे मिलते जुलते शब्द खोजकर नोट कर लेने चाहिये। जैसे
“कल शायद फिर सितारों से लडा था,
नशे में धुत चांद समन्द में पडा था”
इसमें क़ाफ़िया है- पडा था, तो इससे मिलते जुलते शब्द हो सकते हैं - अडा था, जडा था, चढा था
तो दूसरा शेर लिखा जा सकता है
“जानत था वो जाबाज कि मौत यकीनी है,
फिर भी वो लडने की जिद पर अडा था।“
इस तरह अलग अलग भावों पर अलग अलग शेर लिखे जा सकते हैं।
५.     शायरी को जीना(Live the Poetry)
शायरी एक दो घंटे बैठ कर सोच कर लिखने वाला काम नही, शायरी जीने का अंदाज है। इसे जीवन में शामिल करना चाहिये। अपने लोगों के साथ इसे बांट कर उनकी राय लेनी चाहिये।इससे हम अपने लिखने में सुधार कर सकते हैं

 अपनी रोजमर्रा की बात चीत में हम इसको शामिल कर सकते हैं। समान्य तरीके से हटकर हम अपने बातचीत के ढंग में शायराना अंदाज ला सकते हैं, जैसे अगर हमे अपने किसी दोस्त से कहना हो कि आज मौसम काफी अच्छा है, कुछ हो जाय,

उसे शायरी में ढाल कर कुछ इस तरह भी कहा जा सकता है-
यार मौसम तो आज बेमिसाल है
थोडी थोडी पी जाय क्या ख्याल है
अगर हमे कहना है- बहुत भूख लागी है, कितनी देर में खाना मिलेगा। हम उसी बात को शायरी में पिरो कर कह सकते हैं-
मेरे पेट के चुहे जब मर जायेगे
हुजूर क्या तब आप खाना बनायेगे
आप अगर खाना बना रही हैं और उसमें अभी देर है, तो आप कुछ ऐसे अंदाज से भी कह सकती हैं-  
आपकी भूख तो इकदम जग जाती है
खाना बनाने मे तो देर लग जाती है
इस तरह का अभ्यास शायरी लिखने में काफी मददगार हो सकता है, दूसरा हमारी हिचक भी खुल जाती है।
६.     फिल्मी गीतों की धुन पर शायरी 
हम फिल्मी गीतों की धुन पर भी लिखने की कोशिश कर सकते हैं। जो भी गीत पसंद है उसे सुनिये,
और उसकी धुन को याद रखिये, उसके शब्द भूल जाइये। और फिर उस धुन पर लिखने की कोशिश कीजिए।ऐसा करना हमारे उत्साह को बढा देगा। जैसे
सुहाना सफर और ये मौसम हंसी,
हमे डर है हम खो ना जाये कही
हम लिख सकते है-
वफा गर नही, तो जफा ही सही
खफा गर हैं, तो खफा ही सही
या “बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है “ की धुन पर लिखा जा सकता है-
मुझे तो दर्द से अपने, उबरना ही नही आया
तुझे तकदीर ये अब तक, संवरना ही नही आया
इस तरह से लिखने से आपको लगेगा की आप भी गीत लिख सकते है, आपमे एक अलग ही लेबल का कॉन्फीडेन्स आयगा।
7.    चित्रों पर आधारित शायरी (shayari on picture)
हम गूगल पर कोई भी विषय डाल कर एक ही विषय से सम्बन्धित अलग अलग तरह के चित्र देख सकते हैं, जिनमें अलग अलग भावों को दर्शाया गया हो जैसे

अगर हम गूगल में खोजे – “old memories” तो उपरोक्त चित्र दिख सकता है, इससे हमे old memories से सम्बन्धित बहुत सारे भाव दिख सकते हैं- जैसे बचपन, पुराने दोस्त, पुराना कोई यादगार सामान, पुराने पसंदीदा नज्म, पुरानी कोई याद.......
फिर हम अपने खोजे हुये काफियों में एक एक भाव को पिरो कर कई सारे शेर लिख सकते हैं

आप शायरी लिखने के बिन्दुओं पर चर्चा करने के साथ साथ, नवांकुरों को हिदायत देते हुये कहते है- जहां तक हो सके, राजनीति, या धर्म पर लिखने से बचे। क्योकि ऐसा लिख कर आप जब उस शायरी या गजल को कही पोस्ट करेगें तो कुछ लोग हो सकता है आपकी तारीफ करे, या कुछ लोग आपके लिखे पर विवाद भी कर सकते हैं, जिससे आपकी शायरी का मकसद कही पीछे रह जायगा।
अंत में आप अपनी क्लास समाप्त करने और लोगों के प्रश्नों का उत्तर देने से पहले हौसला अफजाई करते हुये कहते हैं- शायरी किसी की जागीर नही है, इसलिये लिखिये, खूब लिखिये, दिल से लिखिये।

क्षमा – सर जी आपसे बिना अनुमति लिये आपके बारे में कुछ लिखने का साहस इस उम्मीद के साथ कर रही हूँ, कि मेरी त्रुटियों को आप सहर्ष क्षमा कर देंगें।

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

गजल अहसासों की - पहली कडी


चांद की तरह वो अक्सर, बदल जाते हैं।
मतलब अली काम होते निकल जाते हैं॥

स्वाद रिश्तों का कडवा, कहीं हो जाय ना
छोटे मोटे से कंकड, यूं ही निगल जाते है

शौक तिललियों का हमने पाला ही नहीं
बस दुआ सलाम करके निकल जाते हैं

हौसले की पतवार हों, हाथों में जिनके।
तूफानों में भी वो लोग, संभल जाते है॥

वो बिछाते है जाल, दिलकश अदाओं से।
जानते है अच्छे अच्छे, फिसल जाते हैं॥

व्यापार चौराहों पर, बच्चों से ये सोचकर।
मासूमों से सख्तदिल भी, पिघल जाते हैं॥

बारिश की बूंदो में छिपी, बचपन की रवानी।
संग बच्चों के जवांदिल भी, मचल जाते हैं॥

शोर बर्तनों का सुनें, हमारे अडोसी पडोसी।
उससे पहले थोडा मकां से, टहल जाते हैं॥

सोच लो तुम पलाश, सच लिखने से पहले।
बडीं बेरहमी से लोग कलम, कुचल जाते हैं॥
GreenEarth