प्रशंसक

सोमवार, 27 जनवरी 2020

तुम सचमुच याद आती हो

मां तुम अक्सर याद आती हो
कह नहीं पाती हरदम
पर याद बहुत आती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो

सुबह सबेरे याद आता है
वो सिरहाने तेरे आना
और कहना उठना है या
कुछ देर और है सो जाना
वो गरम चाय की प्याली लिए
तुम हर सुबह याद आती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो

गाजर मूली कसते कसते
उंगली जब काट लेती हूँ
भूल दर्द को, खुद पट्टी कर 
कामों में फिर लग लेती हूँ
तुरंत काम को छुडवाती
आंसू बहाती याद आती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो 

सब  सुविधा सब खुशी मगर
खुद को खोया पाती हूँ
रसोई की मालकिन मगर
अपनी पसंद भूलती जाती हूँ
मेरी पसंद मेरी नापसंद का
ख्याल रखती याद आती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो

चाहे जितना अब काम करुं
सब कुछ फर्ज मे शामिल है
है एक सुखी संसार जहाँ
स्वच्छंद हसीं ना हासिल है
काबलियत पर ढेरों बलैया लेती
मेरे हंसने पर हंसती याद आती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो

आज समझ आता है कितना
मेरे अंतर उर में तुम रहती हो
टूटती बिखरती हूँ जब भी
तुम मुझको सम्बल देती हो
निराशाओं के घने जाल में
आशा की किरण बन जाती हो
मां तुम अक्सर याद आती हो

3 टिप्‍पणियां:

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth