प्रशंसक

शनिवार, 7 नवंबर 2015

कुछ ऐसे मनाये दीवाली


खुशियों में सभी रंग जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली |
चंदा भी धरा पर जाये ,आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

बहुत जलाये दीप सभी ने ,मिटा ना अब तक अंधियारा |
गले मिले हर साल मगर ,ना मिला दिलों का गलियारा ||
 नेह की चिंगारी से जला दें ,दुश्मनी जो बरसों से पाली |
खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

धन दौलत की चमक धमक में हमने खोया अपनों को |
लक्ष्मी को पूजा लेकिन ना मान दिया गृहलक्ष्मी को ||
दो पल सोचो आखिर क्या, हम सबसे कहती दीवाली |
खुशियों में सभी रंग जाये आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

गगन मंडल में चमके तारे, घर घर दीपों की माला
लगा्कर लडी पटाखों की, तू फिरता होकर मतवाला
तेरी खुशी ने अम्बर की,  चादर काली कर डाली
खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

अधूरी चमक है दीपों की, अधूरे दीवाले के अर्थ हैं
आडम्बर से रौशन जहाँ, मानवता के लिये व्यर्थ है
कुछ काम करें यूं मिलकर, सार्थक हो जाय दीवाली
खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दीवाली ||

3 टिप्‍पणियां:

  1. आप की रचना में बहुत सुंदर सन्देश धन्यवाद -
    खुशियों में सभी रंग जाये , आओ ऐसे मनायें दीवाली |
    शान्ति औ सद्भाव लिए हो ,विश्व मित्रता भाव लिए हो ||
    जनमानस सद्भाव लिए हो ,हम शान्ति का गीत सुनाएं |
    खुशियों की दीवाली आओ , 'मंगल' मीत-मीत को भाएँ||

    जवाब देंहटाएं
  2. Happy Dewali and wish for your bright future and good health

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth