प्रशंसक

रविवार, 11 सितंबर 2011

कभी- कभी तन्हाई भी भाती है .........


कभी कभी अकेलेपन का ,साथ भी मन को भाता है ।
तन्हाई में ही तो मन ,दिल की कही सुन पाता है ॥

एकान्त में इक अलग से, सुकून का अनुभव होता है । 
ऐसे में ही तो मन अपनी, अच्छाई बुराई गिन पाता है ॥

कुछ ऐसे पल जब हम, बस खुद के लिये जीते है ।
समझ आता है मन को कि, मेरा मुझसे भी इक नाता है ॥

कितने अनसुलझे रहस्यों की, ग्रन्थियां खुद-ब-खुद खुल जाती है ।
जीवन की नदिया को अक्सर, इक नया आयाम मिल जाता है ॥

उलझे से मन की हर इक, धुंधली धुंध तब छट सी जाती है ।

बीता वक्त चुपके से आ, जीवन का नव-स्वप्न बुन जाता है ॥

कभी कभी अकेलेपन का , साथ भी मन को भाता है ।
तन्हाई में ही तो मन , दिल की कही सुन पाता है ॥

32 टिप्‍पणियां:

  1. कभी कभी अकेलेपन का ,साथ भी मन को भाता है ।
    तन्हाई में ही तो मन , दिल की कही सुन पाता है ॥


    भावनाओं को बहुत सुन्दरता से अभिव्यक्त किया है .....वह यह तन्हाई जो हमें खुद से मिलने का अवसर तो देती है .......आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. तन्हाई का अर्थ है जब हम केवल अपने साथ होते है सुंदर भाव बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. अपर्णा जी, इतनी गहरी बात आपने इतने आसान लफ्जों में कह दी। यकीन ही नहीं होता।

    ------
    क्‍यों डराती है पुलिस ?
    घर जाने को सूर्पनखा जी, माँग रहा हूँ भिक्षा।

    जवाब देंहटाएं
  4. कितने अनसुलझे रहस्यों की,
    ग्रन्थियां खुद-ब-खुद खुल जाती है ||

    बहुत बढ़िया प्रस्तुति ||
    आपको बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  5. लगता है जैसे मेरे मन की ही बातों को आपने खूबसूरत शब्द दे दिये हों। बेहद पसंद आई यह कविता।
    ---------
    कल 13/09/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. कभी कभी अकेलेपन का ,साथ भी मन को भाता है ।
    तन्हाई में ही तो मन ,दिल की कही सुन पाता है ॥ बहुत ही खुबसूरत....

    जवाब देंहटाएं
  7. भावनाओं को बहुत सुन्दरता से अभिव्यक्त किया है|धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  8. समझ आता है तब मन को, की मुझसे मेरा भी एक नाता है ...वाह बहुत ख़ूब ....
    समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है।
    http://mhare-anubhav.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूबसूरत और प्रेम पगी रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  10. बड़ी खूबसूरती से शब्द दिए...सुन्दर भाव..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. बड़ी खूबसूरती से शब्द दिए...सुन्दर भाव..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. वाकई ...कभी कभी अकेलापन बहुत अच्छा लगता है !

    जवाब देंहटाएं
  13. कभी अकेलापन भाता है, बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही अच्‍छी रचना ... भावमय करते शब्‍द ।

    जवाब देंहटाएं
  15. तन्हाई पर लिखी बहुत सुंदर और अनोखी रचना बहुत बहुत बधाई आपको /अकेलेपन का साथ भी कभी कभी सबको भाता है और अपने अन्दर झाँकने का मोका भी मिल जाता है /



    please visit my blog
    www.prernaargal.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  16. खूबसूरत भावो से ओतप्रोत बहुत सुन्दर भावभिव्यक्ति....बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  17. कभी कभी अकेलेपन का ,साथ भी मन को भाता है ।
    तन्हाई में ही तो मन ,दिल की कही सुन पाता है ॥
    .मनो -विश्लेषण परक रचना ,आत्मा लोचन कराती ,खुद का खुद से संवाद ,मेल मिलाप कराती ...http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/09/blog-post_13.हटमल
    अफवाह फैलाना नहीं है वकील का काम .

    जवाब देंहटाएं
  18. कभी -कभी अकेलापन बहुत भाता है ......

    जवाब देंहटाएं
  19. सचमुच... तन्हाई भी भाती है...
    बढ़िया प्रस्तुति....
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सही कहा आपने...

    एकांत में ही व्यक्ति अपने साथ हो पाता है...और जबतक अपना साथ न हो,व्यक्ति स्वयं को पहचानेगा कैसे....

    बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  21. में और मेरी तन्हाई , अक्सर ये बातें करते हैं ....

    कभी कभी अकेलेपन का ,साथ भी मन को भाता है ।
    तन्हाई में ही तो मन ,दिल की कही सुन पाता है ॥


    एकान्त में इक अलग से, सुकून का अनुभव होता है ।
    ऐसे में ही तो मन अपनी, अच्छाई बुराई गिन पाता है ॥


    कुछ ऐसे पल जब हम, बस खुद के लिये जीते है ।
    समझ आता है मन को कि, मेरा मुझसे भी इक नाता है ॥

    बहुत सुंदर रचना ....

    जवाब देंहटाएं
  22. तन्हाइयां बहुत कुछ कह जाती हैं तन्हाई में ही अक्सर ...

    जवाब देंहटाएं
  23. कभी कभी अकेलेपन का , साथ भी मन को भाता है ।
    तन्हाई में ही तो मन , दिल की कही सुन पाता है ॥

    .....बहुत सच कहा है...बहुत ज़रूरी है कभी तन्हाई के स्वर भी सुनना...बहुत सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  24. अकेलेपन में इंसान खुद के पास होता है..अच्छे से समझने का मौका मिलता है खुद को!!

    जवाब देंहटाएं
  25. आप सब को विजयदशमी पर्व शुभ एवं मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  26. अरे बन के निर्मल निर्झर

    इस एकांत शांत प्रान्गड़ में किसे सुउनाते सुमधुर स्वर

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth