प्रशंसक

बुधवार, 13 जुलाई 2011

है चार दिन की जिन्दगी


है चार दिन की जिन्दगी
और करने हजारों काम है ,
फिर भी लोगों को सदा
दूजे के कामों से ही काम है .............

रूठ कर मना लो उन्हे

जो प्यार करते है तुम्हे
कल के भरोसे में तो फिर

बस उदासी भरी कई शाम है...................

जाने कितना वक्त खोया तुने
अपने पराये को समझने में

पर एक ही पल में यहाँ
मिट जाते रिश्तों के नाम हैं.....................

खुशियों को पाने के लिये हैं खोई
जिन्दगी की लाखों खुशी

है हाथ खाली आज भी मगर

ढल गयी जिन्दगी की शाम है ........................
यूँ तो सब बिकता ही है

बेजान दुनिया के बाजार में
पर खरीद पाया कौन वफा

जो कीमती मगर बेदाम है ....................


22 टिप्‍पणियां:

  1. यूँ तो सब बिकता ही है

    बेजान दुनिया के बाजार में
    पर खरीद पाया कौन वफा

    जो कीमती मगर बेदाम है ....

    बहुत सही कहा है ..सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा समय रहते समझ जाओ , अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. @ रूठ कर मना लो उन्हे
    जो प्यार करते है तुम्हे!

    इस दुनियां में बहुत कम लोग प्यार की समझ रखते हैं ...इसे सहेज कर रखना !
    शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी लगी आपकी गीत नुमा रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया लिखा है...
    अपनों के रूठने पर उन्हें मना लेना अच्छा है..इसमें पहल की राह नहीं देखनी चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  6. कल 17/07/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  7. ढल गयी जिन्दगी की शाम है
    यूँ तो सब बिकता ही है बेजान दुनिया के बाजार में
    पर खरीद पाया कौन वफा
    जो कीमती मगर बेदाम है
    ..........सही कहा आपने

    जवाब देंहटाएं
  8. यथार्थमय सुन्दर पोस्ट
    कविता के साथ चित्र भी बहुत सुन्दर लगाया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. दिल में उदासी पर आस फिर भी है बाकि एक सकारात्मक सोच :)
    बहुत सुन्दर रचना दोस्त जी |

    जवाब देंहटाएं
  10. जाने कितना वक़्त खोया तूने अपने पराये को समझने में
    वाह!! सुंदर भाव.

    जवाब देंहटाएं
  11. जाने कितना वक्त खोया तुने
    अपने पराये को समझने में

    पर एक ही पल में यहाँ
    मिट जाते रिश्तों के नाम हैं...!

    एकदम सच्ची बात ......यहाँ सब मिट जाता है ......!

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे वाह आज तो कुछ दार्शनिक अंदाज में है बहना . आज में ही जीना श्रेयस्कर है , कल किसने देखा . हँसी और उदासी है जीवन में सामानांतर रेखा .

    जवाब देंहटाएं
  13. यूँ तो सब बिकता ही है

    बेजान दुनिया के बाजार में
    पर खरीद पाया कौन वफा

    जो कीमती मगर बेदाम है

    waah bahut khoob, kya sunder rachna likhio hai aapne, badhai

    जवाब देंहटाएं
  14. सब वक़्त-वक़्त की बात है, ये ज़माना एक सा नहीं रहता
    खिजाँ भी अंग है नेचर का, समाँ सुहाना सदा नहीं रहता..
    रिश्ते दिलों के जरा सोच- के बनाना ऐ दोस्त..! क्योंकि,
    मधुर भावनाओं का खजाना, सदा एक सा नहीं रहता..,

    जवाब देंहटाएं
  15. जाने कितना वक्त खोया तुने
    अपने पराये को समझने में


    पर एक ही पल में यहाँ
    मिट जाते रिश्तों के नाम हैं.....................

    Excelent Line..Very True..

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth