प्रशंसक

गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

आखिर क्यों ये काफी नही .. Is the feelings are bounded by words?


क्या ये काफी नही कि तेरा मुझसे कुछ और नही दिल का नाता है

क्या ये काफी नही कि तुझ पर ही शुरू और खत्म होती है तलाश मेरी

क्या ये काफी नही कि मेरी खामोशी को तुम शब्दों में बदल लेते हो

क्या ये काफी नही कि मीलों की दूरी भी, हमे तुमसे दूर नही कर पाती

क्या ये काफी नही तेरे साथ इक साये सा हमेशा मेरा अहसास रहता है

क्या ये काफी नही कि तेरी आंखों मे चमक लाती है सफलता मेरी

क्या ये काफी नही कि मेरे हर उलझे सवाल का जवाब तुम ही हो

क्या ये काफी नही कि तुमपर ही आकर ठहरती है हर आरजू मेरी

क्या ये काफी नही कि अपनेपन की परिभाषा तुमसे ही तो बनती है

क्या ये काफी नही कि तेरी सांसों की आहटों मे बसी है धडकन मेरी

क्या ये काफी नही कि तेरी पलकों के आशियाने में बसते है सपने मेरे

क्या ये काफी नही कि दर्द की घडियों में इक चाह्त होती है सिर्फ तेरी

क्या ढाई लफ्ज जरूरी है हमारी मोहब्बत की इबारत लिखने के लिये

क्या इक रिश्ते का बन्धन ही कह सकेगा कि मै थी हूँ और रहूंगीं तेरी

14 टिप्‍पणियां:

  1. क्या ये काफी नही कि तेरी पलकों के आशियाने में बसते है सपने मेरे

    काफी है
    सुन्दर एहसास

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह .....बधाई और शुभकामनायें .....बहुत सुंदर भाव .....

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या ये काफी नही कि तुझ पर ही शुरू और खत्म होती है तलाश मेरी
    क्या ये काफी नही कि मेरी खामोशी को तुम शब्दों में बदल लेते हो

    सवालों से ही फकत कहाँ मिल पता है सुकून भला
    बस ये काफी नही कि लफ़्ज़ों में ही समा जाएँ जज्बात मेरे!!

    बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या इक रिश्ते का बन्धन ही कह सकेगा कि मै थी हूँ और रहूंगीं तेरी...gazab.. ek pankti aur sab kuch kah diya di....

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या ये काफी नही कि तेरी पलकों के आशियाने में बसते है सपने मेरे

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या ढाई लफ्ज जरूरी है हमारी मोहब्बत की इबारत लिखने के लिये
    क्या इक रिश्ते का बन्धन ही कह सकेगा कि मै थी हूँ और रहूंगीं तेरी

    वाह!!!!बहुत सुंदर प्रस्तुति,..

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: गजल.....

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरती से समेटे जज़्बात .... रिश्तों का बंधन खुद के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए स्वीकारना पड़ता है

    जवाब देंहटाएं
  8. अभिव्यक्ति की गहनता आपकी हर पंक्ति से बढ़ती गयी..

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर भाव लिए रचना ... बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. कोमल मन से लिखी कोमल एहसासों की कविता.. बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. ये पंक्तियाँ समर्पण ,, अर्पण का दर्पण है . भावनाओ के प्रकटन के लिए किसी रिश्ते का सहारा लेना जरुरी तो नहीं . पढ़कर मन अह्वलादित हुआ .

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth