प्रशंसक

गुरुवार, 13 जनवरी 2011

कह दो साथी मन की बात...........





आधी रैना बीत गयी है 
और बची है आधी रात ।
अब तो तोड के हर खामोशी
कह दो साथी मन की बात ॥

तेरी चंचल आखों की तिरछी
चितवन में छुपे हैं राज कई ।
तेरी पायल की छमछम में
बसते सरगम के राग कई ॥
अब तो परिभाषित कर दो
जो दिल में है तेरे जज्बात
आधी रैना ……………

तेरी खामोश निगाहों में 
अपना बिम्ब मैं बुनता हूँ ।
तेरे दाडिम से अधरों से
खुद को ही मैं सुनता हूँ ॥
अब तो मरुभूमि से हदय पे
प्रीत की कर दो बरसात
आधी रैना……….

29 टिप्‍पणियां:

  1. पलाश जी, बहुत खूबसूरत कविता कही है.............मन आनंदित हो गया.

    जवाब देंहटाएं
  2. रचना बहुत सुन्दर है!
    लिखती रहोगी तो छंदों में भी निखार आता जाएगा!

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा लिखती हैं आप. यदि आप चाहें तो अमन के पैग़ाम के लिए भी कुछ लिख दें.

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल क़ी गहराई से लिखी गयी एक रचना , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. जरूरी नही कि मन की बात को कहने के लिए लबों का सहारा लेना पड़े। कभी कभी खामोशी वो सारी बातें कह जाती है जिसकी तलाश हमें लफ्जों में होती है। सुन्दर रचना। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर .. भावमय रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. इश्क में मन की बात कहां जुबां तक आती है पलाश.
    इश्क में तो आंखे ही मन की जुबां होती है पलाश.

    दिल से लिखी रचना. आभार..

    जवाब देंहटाएं
  8. लोहड़ी, मकर संक्रान्ति एवं उत्तरायणी की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएँ!
    --
    छत पर जाओ!
    पतंग उड़ाओ!

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं.
    आपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

    जवाब देंहटाएं
  11. अब तो मरुभूमि से हदय पे
    प्रीत की कर दो बरसात
    पलाश जी
    आपकी कविता ....लाजबाब ...लेकिन मरुभूमि पर प्रीत की बरसात करने का आग्रह दिल को भा गया ..विनम्रता का भाव देखने योग्य है ....सुंदर प्रतुतिकरण ..शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर रचना ....

    मकरसंक्रांति की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  13. दिल क़ी गहराई से लिखी गयी एक रचना| बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  14. बढ़िया प्रस्तुति..मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  15. सुंदर ब्लॉग और बढ़िया रचना - शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. कोमल भवनाओं से पूर्ण सुन्दर प्रेम गीत..

    जवाब देंहटाएं
  17. अब तो तोड के हर खामोशी
    कह दो साथी मन की बात ॥

    बहुत सुन्दर रचना..........शुभकामनाएं

    नये दशक का नया भारत ( भाग- २ ) : गरीबी कैसे मिटे ?

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रेमानुभूति से लबरेज़ सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  19. अद्भुत....आप तो बहुत ही बढ़िया लिखती है....शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  20. आपके गीत गाने लायक हैं , गुनगनाने लायक है .साथी को मन की बात कहनी ही पड़ेगी.शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  21. मन बोल उठा सुनकर पुकार

    कवि ऋणी नहीं अपवादों का

    जो करते हर फन में सुराग

    मन ब्यथित हुआ अंतर स्वर से

    बह गए अश्रु बन शब्द राग

    काली गहराती रातों में जब

    निद्रा ने आगोश भरा , बिरहिन की सूनी सेजों पे

    जब अंगारों ने नृत्य किया , बिरहिन के आंशू बरस परे ,

    तब कवि जी ने निज कविता से भावों की मधुर बरसात किया

    उस एकाकी सूनी रैना में बरसा ,कविता से रस दुलार ........

    जवाब देंहटाएं
  22. अपर्णा जी
    बहुत सुंदर गीत लिखा है … बधाई !

    तेरे दाड़िम से अधरों पर
    खुद को ही मै सुनता हूँ …

    अब तो मरुभूमि से हदय पे
    प्रीत की कर दो बरसात

    आहाहाऽऽऽ ! बहुत मनभावन !

    श्रेष्ठ गीत रचना के लिए हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  23. आधी रैना बीत गयी है
    और बची है आधी रात ।
    अब तो तोड के हर खामोशी
    कह दो साथी मन की बात ...

    मनभावन ... सुंदर ... प्रेम की कोमल अभिव्यक्ति है ये रचना ... आनंद आ गया ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth