एक बात कहूँ
जिसे आज तक नही कहा
दिल में एक ख्वाइश जगी है
तुझे पढना चाहता हूँ
सुने हैं कई कई बार
तेरे खनकते अल्फाजपढना चाहता हूँ
वो सब जो छुपा है
तेरी झुकी नजर में
वो लफ्ज जो रुके है
तेरे सुर्ख लबों पें
जिससे नही हटेगा
कभी शर्म का पर्दा
पढना चाहता हूँ
तेरी चूडियों की खनक
जिसे खनका के तुम
जाने क्या क्या कह जाती हूँ
और उस धुन में ढूँढता हूँ
तुम्हारे प्रीत के मोती
पढना चाहता हूँ
तेरे पलकों के उठने और झुकने को
जिसे तुम बना लेती हो
माध्यम इनकार और इकरार का
जिसे समझता हूँ मै
सिर्फ एक अदा
पढना चाहता हूँ
तेरी ना और हाँ को
कितनी बार तेरी ना
हो जाती है हाँ
तेरे कहने की अदा को
मै देख नही पाता
समझ बैठता हूँ
तेरी ना को ना ही
पढना चाहता हूँ
तेरी उलझी सुलझी लटों को
जिसमें उलझा लेती हो
अपनी अनकही
कभी कांधे पर रखती
कभी झटक देती हो
अपने अधखुले केश
समझनी है
तेरे केशुओं की भाषा
पढना चाहता हूँ
तेरी खामोशियों को
बस कुछ पल
बैठी रहना यूं ही
कुछ भी ना कहना
झुका लेना कभी नैन
कभी लुल्फों को उलझाना
कभी हौले से मुस्कुरा देना
कभी कंगना खनका देना
पढ़ने दीजिये... इंसानी रिश्तों को पढ़ने समझने की जरूरत तो हमेशा से ही रहेगी.... :)
जवाब देंहटाएंबाइ द वे, आपके ब्लॉग पर लगे एड को क्लिक करके जा रहा हूँ... लॉगिन करके बताइएगा कितना फाइदा हुआ... :P हमने भी एड लगाए हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हो रहा... :)
धन्यवाद अपर्णा जी आप की rachanaye दिल को...............
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ! पढ़ने दीजिये इंसानी रिश्तों को इंसानी रिश्ते ऐसे ही होते हैं की उन्हें पढ़ने और समझने की जरूरत तो हमेशा से ही रही है और रहेगी भी
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी लगी ये रचना...खास तौर पर ये पंक्तियाँ..
जवाब देंहटाएंपढना चाहता हूँ
तेरी खामोशियों को
बस कुछ पल
बैठी रहना यूं ही
कुछ भी ना कहना