प्रशंसक

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2010

एक भूली बिसरी याद

कल मै अपनी माँ को अपना एक ब्लाग पढ कर सुना रही थी , तभी उनको अपनी लिखी एक रचना जो उन्होने आज से करीब चालीस साल पहले लिखी थी , आधी अधूरी सी याद आयी । और बहुत कोशिश के बाद उनको वो थोडी सी याद आयी और थोडी उन्होने कल लिखी । ये मेरा सौभाग्य है कि हम अपनी माँ की भूली बिसरी गजल को अपने ब्लाग पर लिख रहे है  ..........

मालिक ने बनाया इंसा को
इंसा ने उसे मजबूर किया |
जब जी चाहा मचला कुचला
जब जी चाहा तब प्यार किया ||

जीने की तमन्ना हर दिल में
हर दिल में गुजारिश होती है |
जीवन के थपेडों को सह कर
मोहब्बत की ख्वाइश होती है ||
मालिक ने .................................

कहने को वफायें करते है
कुछ पाने को मैखानों में |
परदे के पीछे तो कुछ है
जानो उसको अनजानों में ||
मालिक ने.............................

पर सत्य कहे तो जीवन में
हर  पल है एक खजाने मे |
चाहो तो उसे बर्बाद करो
चाहे रखो तहखाने में ||
मालिक ने ............................

इक सीख हमारी भी सुन लो
जीवन को सजाओ सपनों में |
सपनों को फिर साकार करो
तुम सफल रहोगे इस जीवन में ||
मालिक ने ..................

20 टिप्‍पणियां:

  1. माँ से कहिएगा की उनकी सीख सर माथे पर

    जवाब देंहटाएं
  2. पर सत्य कहे तो जीवन में
    हर पल है एक खजाने मे |
    चाहो तो उसे बर्बाद करो
    चाहे रखो तहखाने में ||
    मालिक ने .......
    dil me rakhne layak seekh

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत उम्दा रचना रही माता जी की. हमारा प्रणाम कह दिजियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी रचना| माता जी को नमन|

    जवाब देंहटाएं
  5. कहने को वफायें करते है
    कुछ पाने को मैखानों में |
    परदे के पीछे तो कुछ है
    जानो उसको अनजानों में ||
    बहुत अच्छी रचना है माता जी की। सीख देती। उनको प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी प्रेरक रचना है माता जी की।

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छा संदेश देती सार्थक रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर सीख देता हुआ गीत , माँ को नमन

    जवाब देंहटाएं
  10. गजल पढने तथा सराहने के लिये आप सभी का आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छी भाव प्रवण एवं सुघड़ सन्देश देती हुई रचना . माताजी को प्रणाम एवं आभार उनका . मै अभिभूत हूँ कि हमारे शहर में बहुत सारे कवि ह्रदय लोग रहते है .

    जवाब देंहटाएं
  13. Aunty ki seekh sir aanko par!!

    sapno ko bunane ki, aur usko sakar karne ki koshish jaari hai...:)


    bahut pyari rachna!!

    ab barabar aaunga!!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत-बहुत-बहुत प्यारी-गहरी और संवेदनशील कविता है अर्पणा,आपकी माँ शायद खुद भी ऐसी ही हों.....इस कविता की भांति.....है न अर्पणा ....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. आया है मुझे फिर याद वो जालिम गुज़रा ज़माना बचपन का ............

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत अच्छी रचना है आपके माँ की .........अच्छा लगा रोमांचित भी हुई ...आप खुशनसीब है .....आपके पास माँ है आपके लेखन को पढने ,सुधारने सवारने के लिए....

    जवाब देंहटाएं
  17. जीने की तमन्ना हर दिल में
    हर दिल में गुजारिश होती है |
    जीवन के थपेडों को सह कर
    मोहब्बत की ख्वाइश होती है ||

    bahut bhavuk n sundar lines

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही प्रेरणादायीदायी रचना. इसी बहाने आपकी माँ जी के व्यक्तित्व से भी पहचान हुई... आभार

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय , आपके विचार अनमोल हैं
और लेखन को सुधारने के लिये आवश्यक

GreenEarth